राणापुर में स्मार्ट मीटर लगने की हुई शुरुआत

0
49

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा राणापुर में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो चुके हैं। यह राणापुर (Ranapur) के प्रत्येक घर पर लगाए जाएंगे। साथ ही मीटर लगने के पश्चात यह भी सुनिश्चित हो कि विद्युत चोरी की घटनाओं में कुछ कमी आएगी।

यह मीटर लगने से उपभोक्ता को मीटर रीडिंग एवं बिंलिग में पारदर्शिता रहेगी। यह मीटर लगने से उपभोक्ताओं को अपने लाइट की खपत का पता चल जाएगा, जिससे वह यह जानकारी जान पाएगे। हमारे द्वारा प्रतिदिन या साप्ताहिक कितनी यूनिट बिजली खपत की गई यह सब आप आपके मोबाइल पर एमसीबी के पोर्टल पर देख सकते हैं।

यह मीटर उपभोक्ताओं को विद्युत मंडल के कर्मचारियों द्वारा निशुल्क लगाया जा रहे हैं। इसका कोई चार्ज उपभोक्ताओं को विद्युत मंडल में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। स्मार्ट मीटर लगने पर राणापुर (Ranapur) के लोगों में काफी हर्ष है, जहां इसकी शुरुआत हुई। वहां मीटर पर फूल व हार चढ़कर इस योजना का साथ दिया गया।