मेरठ में मिले कोरोना के छह नए मरीज।

0
46

UP: मेरठ में लगातार कोरोना (Corona) मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। मंगलवार को भी इस संख्या में छह और मरीज बढ़ गए। बता दे की 668 सैंपल की जाँच में इन छह मरीजों को कोरोना(Corona) से संक्रमित पाया गया। इन मरीजों में तीन महिलायें और तीन ही पुरुष शामिल है। ये मरीज मेरठ के जयदेवी नगर, कसेरूबक्सर, साबुन गोदाम और मकबरा डिग्गी इलाको के रहने वाले है।

अब इन मरीजों के परिजनों और इनके संपर्क में आने वाले लोगो के सैंपल लेकर उन्हें जाँच के लिए भेजा गया है। इन छह लोगो के कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने से जिले में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। पाए गए मरीजों में तीन को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जबकि 12 मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। वही उपचार के बाद 5 मरीजों के ठीक होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। साथ ही साथ किसी भी मरीज में बुखार खांसी या गले के इंफेक्शन की शिकायत होने पर उन्हें तुरंत होम आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है।

इस बारे में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तलियान ने कहा की सरकारी ,निजी अस्पतालों व् OPD को निर्देश दिए गए है की मरीजों का इलाज लक्षणों को ध्यान में रखकर किया जाये। साथ ही साथ किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना तुरंत ही स्वास्थय विभाग को दी जाये। वही मंगलवार को स्वास्थय विभाग ने जिले में मॉकड्रिल की और जिला अस्पताल ,मेडिकल अस्पताल सहित स्वास्थय केन्द्रो पर कोरोना के इलाज के लिए जरुरी उपलब्ध उपकरणों व् व्यवस्थाओ को परखा और उपयुक्त निर्देश दिए।