अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद राज्य का माहौल काफी गरमाया हुआ है। बता दे कि, अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था लेकिन इस मामले की जांच अब 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। इस टीम में तीन सीनियर जांच अधिकारी होंगे जो अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्याकांड की जांच करेंगे।
पुलिस कमिश्नर द्वारा SIT का गठन किया गया है ताकि इस हत्याकांड की विस्तार से जांच हो सके। एसआईटी को लीड करेंगे डीसीपी क्राइम सतीश चंद्र (Satish Chandra), एसीपी सत्येंद्र तिवारी (Satyendra Tiwari) और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) इस टीम में शामिल हैं। एसआईटी के गठन से पहले न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था। न्यायिक जांच आयोग की टीम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी (Arvind Kumar Tripathi), पूर्व पुलिस महानिदेश सुबेश कुमार सिंह (Subesh Kumar Singh) और रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी (Brijesh Kumar Soni) शामिल हैं। इस टीम को अपनी जांच रिपोर्ट 2 महीने के भीतर ही सरकार को सौंपनी होगी।
गौरतलब है कि, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में लाइव कैमरे पर हत्या किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। इस मामले पर विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा था कि, मुख्यमंत्री ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के लिए जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का निर्देश दिया है।