दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने आज दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत (Rouse Avenue court) में पेश किया। अदालत ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आप नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ाया गया। मनीष सिसोदिया की पेशी आज दोपहर दो बजे हुई। दरअसल, आप नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपी है।
सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जांच को अहम चरण में बताया, जिसमें मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं। आबकारी केस में आप नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने अरेस्ट किया था। वह सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच का भी सामना कर रहे हैं। सीबीआई की दलील से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि,उन्हें हिरासत में रखने से सीबीआई का मकसद पूरा नहीं होगा।
इस मामले में सभी रिकवरी पहले ही की जा चुकी हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि, “मैंने सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग किया। उन्होंने जब बुलाया, उनके पास हाजिर हुआ। उन्होंने अपनी जमानत याचिका में इस बात का हवाला भी दिया था कि पब्लिक लाइफ में एक्टिव होने की वजह से समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए वह जमानत पाने के हकदार हैं।”