सिसोदिया की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, अगली सुनवाई 12 मई को होगी

सीबीआई ने 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी बताते हुए नामजद किया था।

1
54

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सीबीआई (CBI) मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की हिरासत को अब 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को अरेस्ट किया था।

वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकील ने कहा कि, सीबीआई को यह बताना चाहिए कि जांच पूरी हुई है या नहीं? फिर जब अदालत ने सीबीआई के वकील से यह सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जांच पूरी हो गई है। बता दें कि, सीबीआई ने 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी बताते हुए नामजद किया था। कोर्ट अब इस मामले में 12 मई को अगली सुनवाई करेगा।

Comments are closed.