प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कुछ बातें कहीं हैं, जिसमे उन्होंने साहेब शब्द का इस्तेमाल किया है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिन -प्रतिदिन अब बढ़ती जा रही है। इसी बीच मनीष सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज (11 मार्च) एक बार फिर ट्वीट हुआ है। इसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कुछ बातें कहीं हैं, हालांकि ट्वीट में साहेब शब्द का प्रयोग किया गया है।
कथित आबकारी घोटाला मामले में बंद मनीष सिसोदिया के अकाउंट से एक ट्वीट किया हुआ है। जिसमे लिखा है क, “साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे। जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश।” वही होली वाले दिन सिसोदिया ने ट्विटर से ट्वीट किया था। जिसपर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में सवाल खड़ा किया था। जहां उन्होंने सवाल उठाया था कि, मनीष सिसोदिया ट्वीट कैसे कर सकते है, क्या जेल में उनके पास मोबाइल फोन है? वही अब उनके इस ट्वीट को लेकर वो फिर से चर्चा में बने हुए है।
बता दें कि, ईडी ने शुक्रवार को अदालत से मनीष सिसोदिया के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी। जिसका मनीष सिसोदिया के वकीलों ने काफी विरोध किया। लेकिन अदालत ईडी की दलीलों से संतुष्ट दिखी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 7 दिनों के लिए एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया है। वही सीबीआई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए टाल दी है।