सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया था।

1
51

दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है। जमानत के लिए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी की खराब सेहत का हवाला दिया है। अदालत ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी किया था।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दिया था। अदालत से निकलते हुए मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था और कहा कि, “मोदी जी चाहें जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी का काम नहीं रोक पाएंगे। मोदी जी साजिश रच सकते हैं।”

गौरतलब है कि, मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में हैं। इस मामले में सीबीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी पूछताछ कर चुकी है। वही मनीष सिसोदिया ने कई बार जमानत के लिए याचिका दाखिल की है लेकिन कोर्ट हर बार उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर रहा है। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Comments are closed.