उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में स्वास्थ्य विभाग के नसबंदी करने वाली टीम की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। पूरा मामला जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के पीढीया गाँव का है, जहां पर नसबंदी करवाने के लिए एक मंजू नाम की महिला खेसरहा सीएचसी पर जाती है और वहां उसकी नसबंदी की जाती है लेकिन नसबंदी के बाद से उसकी हालत बिगड़ जाती है। यह जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों ने दी।
इसके बाद वह सीएससी खेसरहा से लेकर मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने पर महिला की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि डॉक्टर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया है। इसके बाद परिजन मामले को लेकर थाने से लेकर स्वास्थ्य विभाग और उसके बाद जिलाधिकारी तक शिकायत करने पहुँचे। महिला के परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिजन ने पूरे मामले को बताया और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही मामले को लेकर सीएमओ डॉ नवीन वाजपेयी द्वारा मामले में जांच टीम गठित कार्यवाही की बात कही है। बड़ा सवाल यह है कि डॉक्टरों की लापरवाही से कब तक निर्दोषों की जान जाएगी और कब तक ऐसे दोषी डॉक्टरों पर कार्यवाही होगी? यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।