Siddharthnagar News: यूपी प्रदेश की योगी सरकार भले ही गांव और शहर को आधुनिकता के साथ विकसित करने का प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार के आदी हो चुके जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और नौकरशाहों की कारस्तानी सरकार मंसूबों पर पानी फेर रहा है।
ऐसा ही एक मामला जनपद के मिठवल विकास खंड के ग्राम पंचायत छितौना का सामने आया है जहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवाए गए पंचायत भवन को ही ग्राम प्रधान ने किराए पर उठा दिया और पंचायत भवन से निष्पादित होने वाले कार्य मात्र आंकड़ों तक सीमित होकर रह गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह इकलौता मामला नहीं है बल्कि जनपद के कई मनबढ़ प्रधानों द्वारा ग्रामपंचायत के सार्वजनिक सरकारी भवनों पर आधिपत्य जमाकर निजी उपयोग में लाया जा रहा है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसके लिए जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं यदि सुधार नहीं होता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित सचिव को डांट भी पिलाई।