सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी तहसील क्षेत्र के माघ मेला मैदान में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पहुचे और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, जयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मैं यूपी का उपमुख्यमंत्री हूं। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से हृदय से धन्यवाद करता हूं। भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का जो आधार केंद्र है। गीता प्रेस कोई पुस्तक प्रकासन का केन्द्र नही है। वह सनातन का रक्षक है। हिंदुत्व का रक्षक है। भारतीय संस्कृति का रक्षक है, और उसे गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसके लिए बधाई देता हूं। कांग्रेस के जिन नेताओ ने गीता प्रेस को शांति पुरुस्कार के लिए विरोध किया है। उसकी निंदा करता हूं और माफी मांगने के लिए इसीलिए नही कहूंगा कि उनका कृत्य माफी मांगने लायक नही है।
वही जब हमने 23 जून को पटना में होने वाली विरोधी पार्टियों के महागठबंधन की बैठक को लेकर सवाल किया तो बोले – कि महागठबंधन की हवा निकलने का काम देश व प्रदेश की जनता करेगी। बिहार में 40 सांसद चुने जाते है और वहाँ सीता मैया का जन्मस्थान है और यूपी में 80 सांसद चुने जाते है। यहाँ भगवान राम का स्थान है तो सीताराम बोलेंगे तो 120 सांसद यूपी से ही हो जायेगे।
वही जब अखिलेश के बयान अस्सी लाओ भाजपा भगाओ पर सवाल किया गया तो बोले – कि अखिलेश जी को इतना ही कहूंगा कि वह तैयारी करें सैफई जाने की या आस्ट्रेलिया जाने की, क्योकि यूपी की जनता ने उनको यहाँ से बिदा करने को तय कर लिया है, क्योकि भजपा गरीबो की पार्टी है। किसानों की पार्टी है, नौजवानों की पार्टी है और सपा गुंडों अपराधियों व माफियाओं की पार्टी है।