Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के तत्वाधान में पुरानी पेंशन व अन्य लंबित समस्याओं की मांग को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड में किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में परिषदीय स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने बताया कि आज पुरानी पेंशन, पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानांतरण अन्तःजनपदीय स्थानांतरण सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूर्व मे मशाल जुलूस निकाल कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसके कारण आज वह धरने पर बैठे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो हम लोग संवैधानिक तरीकों के साथ आंदोलन करते रहेंगे।