Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा आगामी आयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, गणतन्त्र दिवस व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसबी टीम के साथ कस्बे व रेलवे स्टेशन पर किया गया पैदल गश्त। पुलिस अधीक्षक द्वारा एसएसबी टीम, बम डिस्पोजल स्क्वाड, डाग स्क्वाड, के साथ जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कोतवाली सिद्धार्थनगर के कस्बे व रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं को चेक किया गया।
आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पैदल भ्रमण और संदिग्ध लोगों से चेकिंग और पुछताछ की गयी है।