सिद्धार्थनगर: गौशाला की बदहाल व्यवस्था को देख, आनन-फानन में पहुंचे एसडीएम

वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम ललित मिश्रा एक डॉक्टरों की टीम लेकर गौशाला पहुंचे और ग्राम प्रधान को गौशाला की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया।

0
48

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के लोटन ब्लॉक क्षेत्र के पोखरभिटवा ग्राम सभा में स्थित गौशाला की बदहाल व्यवस्था की हालत को बयां करते ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में देख जा सकता है कि गौशाला में गौवंशो के खाने के लिए भूषा तक उपलब्ध नहीं है।

वही इस शीतलहर में गीली मिट्टी में कई गौवंश मृत पड़े नज़र आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आनन -फानन में एसडीएम ललित मिश्रा एक डॉक्टरों की टीम लेकर गौशाला पहुंचे और ग्राम प्रधान को गौशाला की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि, एक वीडियो के माध्यम से सूचना मिली है कि गौशाला में गौवंश मृत पड़े है। इसके बाद आज हमने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि वहाँ दो गौवंश मृत मिले है। गौशाला में गौवंशो के लिए काऊ कोट व भूषा व अन्य व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है। दो गौवंश ठंड की वजह से मृत पाए गए है।