उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय एक अनोखी मिशाल पेश कर रहा हैं। शैक्षिक गतिविधियों के साथ यहां तैनात शिक्षकों ने यहां खाली पड़ी जमीन का बागवानी के लिए बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर पूरे परिसर की रंगत में हरियाली कर दी है।
पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) मे उसका विकास खण्ड में स्थित कम्पोजीट विद्यालय तीवारी डीह का है। कैम्पस मे पढाई का माहौल तो हैं ही वही बच्चों के खेल कूद का सारा इंतजाम भी है, लेकिन नजर जब परिसर के दूसरे छोर पर जाती है तो बरबस हर किसी का ध्यान उस ओर खिंचा चला जाता हैं। खाली जमीन पर बिखरी हरियाली पूरे विद्यालय कैम्पस में रंगत भर देती है। स्कूल स्टाफ ने अपने प्रयास से यहां शानदार बागवानी कर रखी है, जिसमें पैदा होने वाली हर चीज का इस्तेमाल बच्चों के लिए होता हैं।
यहां मौसम के हिसाब से सब्जियों की खेती होती हैं। इसके अलावा लेहसून, प्याज, धनिया, आलू, साग, सरसों आदि की खेती की जाती हैं। स्कूल मे बने कैम्पस केवल खेल के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं या फिर यहां झाड़ियां लगी होती है लेकिन खुद के प्रयासो से यहां के स्टाफ ने जो मिशाल पेश की हैं, उसकी ओर विभाग के आला अधिकारी भी शुरू से प्रोत्साहित करते आ रहे हैं।
फिलहाल यह प्रयोग अन्य बड़े कैंपस वाले विद्यालयों के लिए किसी प्रेरणा से कम नही हैं। विभाग भी अगर इस दिशा में प्रयास करें तो विद्यालयों की एक अलग तस्वीर जरूर सामने नजर आयेगी।