Siddharthnagar: माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा (board exam) को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में हमने शहीद ए आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां पर सभी व्यवस्थाएं सही दिखाई दी। आपको बताते चले कि जिले के 114 केंद्रों पर 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (board exam) की ऑनलाइन निगरानी होगी। नकल के लिहाज से संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ नजर रखेगी। सघन निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां से नौ लैपटाप के जरिए केंद्रों की ऑनलाइन मानीटिरंग की जाएगी।
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिले के सभी 114 परीक्षा केंद्रों को सीसी कैमरों से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने गिरोह बनाकर नकल कराने वालों पर रासुका लगाने के लिए कहा है। कंट्रोल रूम में डीआईओएस सोमारू प्रधान ने निरीक्षण किया। बीएसए कार्यालय से तैनात किए गए कंप्यूटर ऑपरेटरों से बारीकी से जानकारी ली। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ से बोर्ड परीक्षा के लिए काॅपियों का वितरण किया जा रहा है। उन्हाेंने प्रश्नपत्रों के रखरखाव की स्थिति भी देखी। स्टाफ से कहा कि केंद्रों को कॉपियां गिनवाकर ही दें। जिससे बाद में कॉपी कम निकलने की शिकायत न हो।