सिद्धार्थनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे 10 चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए है। इस बात की जानकारी सीओ अखिलेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज के पास हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए। वहीं उनके निशान देही पर 10 और चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया।
जहाँ चोरी की बाइक बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह, सबस्पेक्टर आनंद कुमार, पवन कुमार, योगेश मणि, हेड कांस्टेबल कृष्ण चन्द, कास्टेबल हरिवंश यादव सहित कई पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वही बरामद वाहन स्वामियों में काफी खुशी है जहाँ मीडिया से बात करते हुए सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि बांसी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को जाते हुए पकड़ा और उनके निशान देही पर दस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। जिसमे एक अभियुक्त के ऊपर पहले से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।