सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से एक चेन पीली धातु, एक मोटरसाइकल टीवीएस, दो एंड्रॉइड मोबाइल व लूट के 7000 नकद बरामद किए गए।

0
5

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर थाना बाँसी खेसरहा व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र बाँसी में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का 12 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए इसमे शामिल तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस बात की जानाकरी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद दी है।

जहाँ घटना में शामिल तीनो अभियुक्त थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के निवासी बताए जा रहे है। अभियुक्तों के पास से एक चेन पीली धातु, एक मोटरसाइकल टीवीएस, दो एंड्रॉइड मोबाइल व लूट के 7000 नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में से रोहित यादव पुत्र नंदलाल के ऊपर जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज में 04 मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है।

वही दो अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार नकद इनाम दिया गया।