सिद्धार्थनगर पुलिस ने डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

2
34

UP: थाना सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) पुलिस द्वारा डिग्गी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत मदरहना दत्तपुर थाना शोहरतगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी का कारण आर्थिक तंगी बताया है। चोरी का अनावरण पुलिस लाइन स्थित सभागार में क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में 13 फरवरी को सदर थाना अंतर्गत सुनार मोहल्ला विजयनगर में डिग्गी तोड़कर चोरी हुई, जिसकी कीमत लगभग एक लाख थी। इस घटना को उक्त अभियुक्त द्वारा ही अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवयश्क विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।

Comments are closed.