सिद्धार्थनगर: पिता की शिकायत पर कब्र से निकाली लाश

0
45
Siddharthnagar

UTTAR PRADESH: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के शिवनगर थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा उर्फ रामनगर गाँव मे आज एक युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। आपको बता दें कि पूरा मामला 7 जून की शाम 9 बजे का है, जब 23 वर्षीय रोशनी एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद तिलौली से बनकुइया जा रही थी। इसी बीच खुटहना चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार हेतु नजदीकी सीएचसी तिलौली ले जाया गया। जहाँ युवती की गंभीर हालत को देखते हुए बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीर सेन निषाद इसे लेकर प्राइवेट सावित्री अस्पताल लेकर चले गए। जहाँ से परिजनों को सूचित किया गया। वहाँ के डॉक्टरों ने इसे बस्ती जिले के जिला अस्पताल रेफर किया। जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने युवती के शव को गाँव मे लाकर बिना पुलिस को सूचना दिए दफना दिया। कुछ दिन बाद पिता संतोष कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अपनी बेटी के एक्सीडेंट को सुनियोजित हत्या बताकर उचित कार्यवाही की मांग की है। पिता का आरोप है कि अल्ताफ, उसकी प्रेमिका व रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीर सेन निषाद ने मिलकर रोशनी की हत्या की है। जिसके क्रम में आज युवती के शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी कोर्ट के निर्देश के क्रम में आज शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अगली कार्यवाही कोर्ट के निर्देश पर की जाएगी।