Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले के लोहिया कला भवन में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम (Nari Shakti Vandan program) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह मौजूद रही। सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्य में भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान समेत महिला मोर्चा की पदाधिकारी मौजूद रही। इसके अलावा सैकडों की संख्या में क्षेत्र महिलाएं शामिल हुई।
कार्यक्रम में सांसद ने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। सभी प्रमुख अतिथियों ने नारी शक्ति वंदन (Nari Shakti Vandan program) को लेकर सभी को संबोधित किया और सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि उनकी सरकार महिलाओं को लेकर काफी संवेदनशील है जिसके तहत महिला आरक्षण बिल विधेयक भी जो पिछले कई वर्षों से लंबी चल रहा था, वह इन्हीं की सरकार में पास हुआ। उज्जवला गैस बैंकों में जनधन योजना के तहत खाते आज सारी योजनाएं सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलकर महिलाओं को निरंतर आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। आज नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम (Nari Shakti Vandan program) सम्मेलन के अवसर पर महिलाओं द्वारा बढ़-कर का हिस्सा लिए जाना इस बात का संकेत है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से गांव के कोने-कोने तक इसका संदेश पहुंच रहा है।