सिद्धार्थनगर: डंठल जलाने की आशंका में माॅबलिंचिंग जैसी घटना

युवक को घर वालों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

0
23

यूपी के सिद्धार्थनगर के सदर थानाक्षेत्र के पटनी जंगल से माॅबलिंचिंग जैसी घटना सामने आई है। जहां खेत में गेहूं के डंठल जलाने की आशंका में भीड़ ने एक युवक की लाठी डण्डों से जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक को गंभीर चोट आई जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़ित युवक विपिन के अनुसार बीते कल देर साम वह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था और तकरीबन पांच सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात करणों से लगी आग से खेत में गेंहू के अवशेष जल रहे थे।

इसी दौरान बगल के गांव से हाथों में लाठी डण्डा लिए दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने डंठल जलाने की झूठे आरोप में युवक पर भीड़ पड़े। इस दौरान पीड़ित युवक सफाई देता रहा कि वह खेत में पानी लगा रहा है लेकिन किसी ने एक न सुनी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे युवक को घर वालों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस को ज्ञात व अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर देकर शिकायत की। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों कड़ी कार्रवाई की जाएगी।