सिद्धार्थनगर: अवैध स्टैण्ड बना परेशानी का कारण

बावजूद इसके पूरे जनपद की स्थिति आज भी अवैध स्टैण्ड को लेकर जस की तस बनी हुई है।

0
27

Siddharthnagar News:लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या और उस पर बेतरतीब अवैध टैक्सी स्टैण्ड हमेशा से एक बड़ी समस्या रही जिससे आए दिन मुख्य चौराहों व कस्बों में जाम की समस्या बनी रहती है, तो वही यह अव्यवस्था दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। इसको लेकर योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए शासनादेश जारी कर समस्त जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसे अवैध टैक्सी स्टैण्ड को समाप्त कर प्रत्येक नगरों व चौराहों पर जहां आवश्यकता हो एक नियमित स्टैण्ड बनाया जाये और उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये।

बावजूद इसके पूरे जनपद की स्थिति आज भी अवैध स्टैण्ड को लेकर जस की तस बनी हुई है। यदि हम जनपद मुख्यालय की बात करें तो आप देख सकते हैं मुख्य मार्गों सहित प्रत्येक चौराहों पर किस कदर बेतरतीब खड़े वाहनों से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। हालाँकि, इस मामले में नगर पालिका प्रशासन ने उपजिलाधिकारी सदर को जमीन का ब्यौरा देते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कर स्टैण्ड बनाने को लिखा भी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात।