Siddharthnagar: जबरन व लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है, जो अक्सर विवाद का कारण बना रहता है। ऐसे मामले अकसर प्रकाश में आते रहते है, जिसको गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में कन्वर्जन लॉ भी लागू कर रखा है। बावजूद इसके इशाई मिशनरी द्वारा संचालित स्कूलों में धर्मांतरण का एजेण्डा आज भी जारी है, जो गाहे बगाहे सामने आ जाता है।
ऐसा ही एक मामला सिद्धार्थनगर जनपद (Siddharthnagar) के बांसी नगर स्थित ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल मिश्रा स्टेट बांसी में तब प्रकाश में आया, जब हिन्दू संगठनों द्वारा स्कूल अथारिटी पर आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा गया। जहां मौके पर उपजिलाधिकारी कुणाल और कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में कन्वर्जन का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा था, जिस पर हिन्दू संगठन के लोगों ने आपने सूत्र लगा रखे थे और रविवार के दिन स्कूल प्रांगण में बने इशाई पद्धति के प्रार्थना स्थल में सैकड़ो की संख्या में मौजूद हिन्दू समुदाय के महिला व पुरुषों को कराए जा रहे प्रार्थना के दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होते देख लोग प्रार्थना बीच में ही छोड़ भागने लगे और धर्म परिवर्तन के सवाल पर कुछ बोलने से बचते नजर आए तो वही कुछ महिलाओ द्वारा इशाई धर्म पर विश्वास जताया गया।