सिद्धार्थनगर: अपहरण के मामले में नहीं हो रही सुनवाई

0
31
Siddharthnagar

Uttar Pradesh: जनपद सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के थाना क्षेत्र खेसरहा के भगतपुरवा गांव में अपहरण का मामला सामने आया है। जहाँ पीड़ित व्यक्ति लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन थाने से उसे कोई न्याय नहीं मिला है। न्याय न मिलने पर पीड़ित पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी लड़की का अपहरण हो गया है। उसने थाने पर जाकर तहरीर भी दी है लेकिन अभी तक उसकी लड़की नही मिली है। निराश होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर कार्रवाई की मांग की है। हालाकि इस मामले पर पुलिस अधीक्षक भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अब सवाल यह है कि क्या पीड़ित को इन्साफ मिल पायेगा।