सिद्धार्थनगर: शार्ट सर्किट से अस्पताल के आफिस रूम में लगी आग

भाजपा विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह व सीएमओ डॉ वीके अग्रवाल ने अस्पताल का किया निरीक्षण।

0
25

UTTAR PRADESH: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी के आफिस रूप में देर रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे लाखों का सामना जल कर राख हो गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों की सूझ बूझ से अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

सुबह स्थानीय भाजपा विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह व सीएमओ डॉ वीके अग्रवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही आग लगने वाले रूम में गहनता से जांच की। वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, विधायक जयप्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह हम लोगों को अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। किसी कारण से आग लग गई। जो नुकसान है, उसी को देखने हम लोग आए हैं। हमारे साथ सीएमओ मौजूद हैं। जिन्होंने तय किया है कि जिला अधिकारी माध्यम से फायर सर्विस व विजली विभाग के किसी तकनीकी अधिकारी का समिति बना कर जांच करें। आग शार्ट सर्किट से लगी थी या अन्य कोई कारण था। निश्चित रूप से बड़ा हादसा होने से बच गया। कहीं किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी सुरक्षित है और सुचारु रूप से उनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं सीएमओ ने बताया कि आग की घटना से किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिला अधिकारी से अनुरोध कर के एक फायर सर्विस सेफ्टी डिपार्टमेंट बिजली विभाग की संयुक्त जांच टीम बनाई जाएगी। निर्माण कार्य विद्युत का हो रहा है। उसकी वायरिंग व तारो की गुणवत्ता कैसी है? आफिस रूम मे आग लगने से उसके अंदर के सामान एसी, कंप्यूटर सिस्टम, टीवी, पंखा, कुछ जरूरी कागजात, कुर्सी-मेज, अलमारी आदि जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं।