यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के कोइरीडीहा गाँव मे रसगुल्ला खाना बच्चों को महंगा पड़ गया। गाँव के बच्चों को पड़ोस में रहने वाले दीनदयाल ने घर मे बने रसगुल्ले खिलाये जिसके कुछ देर बाद ही सभी बच्चे व कुछ बड़े लोगो को पेट दर्द व उल्टी शुरू हो गई। अनान- फानन में सभी को सीएचसी शोहरतगढ़ ले जाया गया। जहाँ उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। यह पूरा मामला कल की शाम का है जब दीनदयाल के बुलाने पर पास पड़ोस के बच्चे गुलाब जामुन खाने पहुचे और दो -दो गुलाब जामुन खाये।
इसके बाद कुछ देर में सभी बच्चे व बड़े उल्टी करने लगे साथ ही पेट दर्द की बात बताने लगे। जिन्हें उपचार के लिए शोहरतगढ़ के सीएचसी ले जाया गया। इस जानकारी के फैलते ही जिले के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुचे और सभी बच्चों से बातचीत कर मामले को समझने की कोशिश की। फिलहाल सीएम ओ बीके अग्रवाल का कहना है कि सभी बच्चों व एडल्ट की हालत खतरे के बाहर है।
वही इस मामले में सीएमओ ने बताया कि अभी 20 बच्चे व एडल्ट भर्ती है, सबका इलाज चल रहा है। सभी आउट ऑफ डेंजर है, फ़िलहाल अभी सब ठीक है। सभी के स्वस्थ होने की संभवना है। फूड प्वायजनिंग के केस है। कुछ बच्चे गाँव मे रसगुल्ला खाये थे मुझे बताया गया है कि कल का बना हुआ था। जिससे फूड प्वायजनिंग हुई है। फ़िलहाल जांच की जा रही है।