उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में बीती रात जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुचे एक युवक के साथ जमकर मारापीट की। जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला बीती रात 12 बजे का है, जब रज्जन पांडेय अपनी माँ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में पहुचे थे। जंहा तैनात डाक्टर ने उन्हें बीपी व दर्द की दवा दे दी। व्यक्ति ने बताया कि मां को शुगर की परेशानी है तो डॉक्टर बोले कि डॉक्टर मैं हूं या तुम और बहस करने लगे। फिर गार्ड व मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों को बुलाकर युवक की जमकर पिटायी की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की माँग की है। वही इस मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने ड्यूटी में तैनात दोनो डॉक्टरों को नौकरी से हटाने की कार्यवाही की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुची और सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। इस मामले में दोनों तरफ से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।