उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में बस्ती मंडल के मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह (Akhilesh Kumar Singh) द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा यह निरीक्षण कलक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालय व बांसी तहसील का किया गया। निरीक्षण के दौरान कलक्ट्रेट के ई0आर0के0पटल, जी0सी0पटल, एल.बी.सी., खनन सहायक आदि पटल को देखा गया। इसके अलावा सेवा पुस्तिका, डिस्पैच रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण डाक हेतु रजिस्टर अलग से तैयार करा ले। वाद लिपिक पटल, न्याय सहायक कक्ष, अभिलेखागार, मुख्य राजस्व अभिलेखागार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। स्वामित्व योजना, अभियोजन कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, ई0डी0एम0 कक्ष, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, अपर उप जिलाधिकारी कोर्ट, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय आदि को देखा गया।
इसके अलावा बांसी तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण मंडलाआयुक्त द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह (Akhilesh Kumar Singh) द्वारा इस निरीक्षण को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि यह वार्षिक निरीक्षण कलक्ट्रेट के कार्यालयों व बांसी तहसील का किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई कमी नही मिली।
इसके अलावा मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह (Akhilesh Kumar Singh) ने निर्देश दिया कि पत्रावली का रख-रखाव ठीक ढंग से रखे। किसी भी व्यक्ति को किसी भी पटल से कोई समस्या है तो उसका निस्तारण समय से कर दे। अनावश्यक रूप से परेशान न करे। न्यायालय के विभिन्न मामलों को दोनों पक्षों को सुनते हुए जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यालय एवं आस पास की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का भी निर्देश दिया गया।