सिद्धार्थनगर: शक्तिपीठ मां बटवासिनी मंदिर में आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम

0
21
Shaktipeeth Maa Batwasini

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मां बटवासिनी (Shaktipeeth Maa Batwasini) मंदिर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सवा लाख देशी घी के दीपक जलाकर मां की स्तुति की गई। 12 वर्ष पूर्व नवरात्रि के पांचवे दिन दीपक जलाएं जाने की परंपरा शुरू हुई तो प्रतिवर्ष दीपकों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती गई। जिसमे जिले के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते है और दीपक जलाकर मां बटवासिनी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की प्रार्थना करते है। कार्यक्रम का आयोजन डुमरियागंज के पूर्व बीजेपी विधायक राघवेन्द्र सिंह करते है। जिसमे जिले के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष मां बटवासिनी (Shaktipeeth Maa Batwasini) मंदिर में दीपक जलाकर स्तुति की गई। इस बार हम सबने सवा लाख दीपक जलाकर मां का पूजन किया गया है।