Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) के उसका थानाक्षेत्र के एक गाँव मे आई बारात में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब श्रावस्ती से बाइक से बारात में पहुचे 3 दोस्तो में से एक बिस्तर पर सोया तो फिर सुबह नही उठ सका। यह देख घराती व बाराती दोनों पक्ष के लोगो के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को जानकारी देकर उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में साथ पहुँचे दोस्तो ने बताया कि बाइक से आते समय शोहरतगढ़ के पास एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद हल्की चोट सभी को आई थी। उसके बाद तीनों उसका बाजार के चित्तापूर पहुचे। बारात में खाना खाकर सो गए। सुबह नाश्ते के समय जब सोनू को हिलाया गया तो वह बेसुध नजर आया। शरीर मे कोई हरकत न होते देख घराती व बराती अचरज में पड़ गए। तुरन्त पुलिस को जानकारी देकर सोनू को जिला अस्पताल लाया गया। जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले को सीओ सदर परिक्षेत्र ने बताया कि श्रवस्ती से बारात आई थी। जिसमे सुबह एक युवक सोनू को स्वास्थ्य खराब देख उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।