सिद्धार्थनगर: द रॉयल पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

0
413

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जनपद (Siddharthnagar) के सदर थानाक्षेत्र में स्थित द रॉयल पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया। पूरा मामला आज दोपहर का है, जब होटल परिसर में अचानक एसडीएम ललित कुमार मिश्रा (SDM Lalit Kumar Mishra) भारी पुलिस बल के साथ पहुचे और होटल को सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई। होटल में रुके परिवारों को तत्काल कमरे खाली करने को कहा गया। इस मामले को लेकर जब हमने एसडीएम ललित कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह होटल विनियमित क्षेत्र में स्वीकृत नक़्शे के अनुरूप नही बनाया गया था। इसी वजह से अगले आदेश तक इस होटल को सील किया गया है। ऐसे अन्य जो भी होटल होंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।