सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) के संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दोपहर लगभग 3 बजे अचानक कुछ युवकों ने देखा कि एक चारपहिया वाहन के पास कुत्ते किसी चीज की खींचतान कर रहे हैं। जिसे देख इन युवकों ने कुत्तों को भगाया और देखा तो एक नवजात शिशु का शव दिखा। आनन फानन में गाड़ी हटाई गई और मृत शिशु की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है।
इस मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि एक मरीज को देखने मैं आया था, तभी मैंने देखा कि एक गाड़ी के पास कुत्ते कुछ नोंच रहे है। कुत्तों को भगाया तो मैंने देखा कि एक मृत शिशु है। उसका एक हाथ व पैर नही दिख रहा। मुझे लगता है कि किसी ने इसे झाड़ में रात में फेका होगा। फिर दिन में कुत्ते उसे यहाँ खींच लाये आये होंगे। वही इस मामले को लेकर संयुक्त मेडिकल कालेज के प्राचार्य ए के झा ने बताया कि मुझे लगभग 3 बजे इस बात की जानकारी हुई। मृत शिशु हमारे अस्पताल का नही है। किसी और ने इसे यहाँ फेंक दिया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। शव को पंचनामा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।