सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी में डूबने से एक लड़के की हुई मौत

0
16
Rapti river

Uttar Pradesh: जिला सिद्धार्थ नगर के तहसील डुमरियागंज से होकर बहने वाली राप्ती नदी (Rapti river) में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई। आपको बता दे कि कल दिन में 12:30 बजे तहसील डुमरियागंज के गांव बगहवा के 3 बच्चे पास में बह रही राप्ती नदी (Rapti river) में स्नान करने गए। लगभग 15 वर्षीय नूरूल हसन का पैर फिसल कर वह गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने अथक मेहनत करके लाश को 3 घंटे के बाद ढूंढ कर नदी के पानी से बाहर निकाला। युवा की मौत का समाचार सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। क्षेत्राधिकारी जयराम ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के कारण पंचनामा कर लाश उनके सुपुर्द कर दी गई।