सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) जिले में फर्जी डॉक्युमेंट के सहारे नौकरी कर रही शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त किया है। यह 2009 में फतेहपुर जिले की अमिता शुक्ला के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी प्राप्त कर 14 वर्षो से नौकरी कर रही थी। इसकी खोज फर्जी शिक्षकों की जांच में लगी यूपी एसटीएफ़ ने की और पूरे डॉक्युमेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे।
विभाग ने जब इस शिक्षिका को पहली नोटिस जारी की तभी से यह फरार चल रही है। तय सीमा में मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित न होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस फर्जी टीचर को बर्खास्त कर दिया ।
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि यह खागा ब्लॉक में तैनात अमिता शुक्ला के हूबहू अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका को बर्खास्त किया गया है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर वेतन की वसूली की जाएगी।