रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में हुआ शॉर्ट सर्किट

मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है।

0
74

आँध्रप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु मंडल (Tanuku mandal) के दुवा गांव में स्थित वेणुगोपाला स्वामी (Venugopala Swamy) मंदिर में रामनवमी (Ram Navami) के उत्सव के दौरान आग लग गई। बताया जा रहा है कि, मंदिर में रामनवमी (Ram Navami) के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगते ही भक्तो को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया। अभी तक इस हादसे में किसी व्‍यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचीं, जिन्‍होंने आग पर नियंत्रण पा लिया है।