जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को झटका, लाल सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

लाल सिंह (Lal Singh) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मंत्री रहे हैं।

0
27

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल सिंह (Lal Singh) आज यानि बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। लाल सिंह (Lal Singh) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मंत्री रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

वहीं, राजस्थान के बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल भी कांग्रेस का हाथ थामेंगे। प्रह्लाद गुंजल वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। गुंजल कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं। उन्होंने गहलोत पर गंभीर आरोप भी लगाया था।