डिंपल के खिलाफ अभद्र टिपड्डी करने पर भड़के शिवपाल यादव

अखिलेश यादव की पत्नी के खिलाफ़ अभद्र टिपड्डी करने पर भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा एक और शब्द बर्दास्त नहीं|

0
71

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने सोमवार को कहा कि, बीजेपी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि, “डिंपल यादव के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने सैफई में कहा कि सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार की जा रही छींटाकशी को वह 99 बार तक तो माफ करेंगे, उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गयी है|

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए जाने के बीच शिवपाल ने यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि, “बीजेपी को घेरने का काम करेंगे और बहू डिंपल के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं होगा इसलिए अब लड़ाई सडकों से लेकर संसद तक लड़ी जायेगी। 2024 के आम चुनाव के बाद बीजेपी का सफाया हो जाएगा। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।”

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को कहा था, “पटेल ने ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजपूत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं।”