हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप

शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि षडयंत्र करके घटनाएं व दंगे कराते है।

0
17
Shivpal Singh Yadav

यूपी के बलिया के सहतवार में चैनराम बाबा के स्थान पर चल रहे नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के भण्डारे में शामिल होने पहुँचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मीडिया के सवालों के जवाब में हरियाणा में कल हुए हिंसा और उपद्रव को लेकर इसे बीजेपी का षडयंत्र बताया। उन्होंने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आप देख रहे है मणिपुर में क्या हो रहा है ? हरियाणा में क्या हो रहा है ? जब केंद्र में इनकी सरकार है तो यह क्यो नही रुकता ? बीजेपी के लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते है और यह सब तब होता है जब चुनाव आता है। चुनाव की वजह से कुछ न कुछ षडयंत्र करके घटनाएं कराते है, दंगे कराते है। शिवपाल सिंह यादव यही नही रूके उन्होंने यहाँ तक कह डाला कि बीजेपी की जब केंद्र में सरकार है, प्रदेशों में सरकार है तो इसे क्यों नही रोकते। ये तो बाजेपी का षडयंत्र है।

वही चैनाराम बाबा के मंदिर में हो रहे धर्मिक यज्ञ में पहुँचे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बाबा के पवित्र स्थान से 2024 में बीजेपी सत्ता से हटे और सपा की सरकार बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बने जिससे हम पूरे उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई और कल्याण कर सकें।

इससे पहले अपने पूर्वांचल दौरे के तहत बलिया जनपद में पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहाँ शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्त्ताओं ने सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। आजमगढ़ से बलिया पहुँचे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन से बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है। इसलिए षडयंत्र कर रही है। वहीं बीजेपी द्वारा INDIA गठबंधन के नाम को आतंकी संगठनों के नाम से जोड़ कर देखे जाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जब इलेक्शन आता है तो बीजेपी इसी तरीके से षडयंत्र करती है। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय ने कहा कि बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि हम आपस मे लड़े।