शिवली कानपुर: जय जागेश्वर इंटर कॉलेज का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

0
265

शिवली कानपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिणाम घोषित होते ही छात्र छत्राओं ने अच्छे अंक हासिल कर बाजी मार ली है। जय जागेश्वर इंटर कॉलेज (Jai Jageshwar Inter College) का शत प्रतिशत रिजल्ट आने से कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत क्षेत्र के लोग सफल छात्र छात्राओं को बधाइयां दे रहे हैं। रिजल्ट आते ही पास छात्र छत्राओं में जमकर खुशी की झलक देखने को मिली।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के परिणाम घोषित होते ही शिवली क्षेत्र के जय जागेश्वर इंटर कॉलेज (Jai Jageshwar Inter College) के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत परिणाम आने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। जय जागेश्वर इंटर कॉलेज (Jai Jageshwar Inter College) के हाई स्कूल में कुल 179 छात्र छात्राों ने परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। नितेश कुमार ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम व सधाश ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय एवं विनय कुमार 86 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल कर लिया है। इंटरमीडिएट में कुल 197 छात्र छात्राों ने शत प्रतिशत पास हो जाने से क्षेत्र में अपना डंका बजा दिया है। इंटरमीडिएट में दीपका ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। जूली शर्मा ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं आयुषी ने 84 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया है। सभी पास छात्र छात्राओं व कॉलेज के अध्यापको को भी क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे है। साथ ही प्रबन्धक नवीन तिवारी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर बधाई दी है।