जालौन जिले में कालपी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें साईं मंदिर के पास अहमदाबाद से कानपुर जा रही शताब्दी बस (Shatabdi Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई, जबकि बस चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, बस का पटा टूटने से हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गई और यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शताब्दी बस (Shatabdi Bus) अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस जैसे ही कालपी कोतवाली के हाईवे स्थित साईं मंदिर के पास पहुंची। तभी बस का पटा टूट गया। बस चला रहे चालक का स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया।
इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जाकर पलट गई। हादसे में बस परिचालक पप्पन (40) पूना निवासी की दबकर मौत हो गई। वहीं, हादसे में कई सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर एम्बुलेंस द्वारा उरई मेडिकल कॉलेज भेजा है।
Comments are closed.