फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में हैं। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म ‘The Kerala Story’ का ट्रेलर 4 दिन पहले रिलीज हुआ है। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं, फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आईएसआईएस ने केरल की 32000 हिंदू लड़कियों को अगवा कर लव जिहाद का शिकार बनाया और आतंक से जुड़े कामों में शामिल किया। फिल्म 5 मई को रिलीज होनी है लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर बड़े-बड़े राजनेता ट्वीट कर इसकी आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
थरूर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हए कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट में लिखा, “यह ‘आपकी’ केरल स्टोरी हो सकती है। ये ‘हमारी’ केरल स्टोरी नहीं है।” कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। शशि थरूर के इस ट्वीट से एक बात साफ है कि वो फिल्म में दिखाई जा रही कहानी पर विश्वास नहीं करते हैं। शशि थरूर से पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी फिल्म की आलोचना की थी। पिनराई विजयन ने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि, लोग फिल्म के जरिए ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाकर संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं।
बता दे कि, विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘The Kerala Story’ का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जहाँ इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में घिर गयी है। अब देखना होगा कि इतने विवादों के बाद यह फिल्म समय पर रिलीज होती है या नहीं।
Comments are closed.