महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों सियासी खलबली मची हुई है। जहाँ अजित पवार के अचानक पाला बदलते ही शरद पवार और उनके गठबंधन के नेताओं को बड़ा शॉक लगा है। वहीं NCP विधायक और NCP प्रमुख शरद पवार के पोते (sharad Pawar’s grandson) रोहित पवार (Rohit Pawar) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
शरद पवार के पोते (sharad Pawar’s grandson) रोहित पवार (Rohit Pawar) ने कहा कि बीजेपी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की। ऐसा कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के कारण हो रहा है और आगे मध्यप्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5 से 6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है। वहीं चार दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का आदेश दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।