शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेताओं ने पुलिस को बताया कि, शरद पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, उनका भी (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा।

1
3

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को सोशल मीडिया पर ‘जान से मारने की धमकी’ दी गई है। पार्टी ने शुक्रवार को यह दावा किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है। शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी तथा लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के नेतृत्व में राकांपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस के प्रमुख विवेक फणसालकर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेताओं ने पुलिस को बताया कि, शरद पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘उनका भी (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा।’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को मिली धमकी के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं, हमने जांच शुरू कर दी है।’ अधिकारी ने कहा कि, राकांपा ने शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रतिनिधि भेजे थे। उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस संबंध में दक्षिण क्षेत्र साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर रही है। ‘

जाने कौन थे नरेन्द्र दाभोलकर

अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वो एक भारतीय तर्कवादी और महाराष्ट्र के लेखक थे। वह महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (MANS) और एक अंधविश्वास उन्मूलन के लिए गठित एक संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष थे।

Comments are closed.