राजनीतिक गलियों में इन दिनों खूब हलचल मची हुई है। जहाँ एक पार्टी दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे है। वही हाल ही में अजित पवार (Ajit Pawar ) अपनी पार्टी छोड़ शिंदे गुट में शामिल हो गए है। जहाँ शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके सियासी करियर की सबसे बड़ी चोट के बाद अब शरद पवार अपने साथ बचे हुए विधायकों से वफादारी का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं।
एनसीपी (NCP) के ज्यादातर विधायक जब से अजित पवार (Ajit Pawar ) के खेमें जा बैठे हैं तबसे शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने विधायकों पर भरोसा खो दिया है। यही कारण है कि शरद पवार (Sharad Pawar) अपने खेमे के बाकी बचे हुए विधायकों और पदाधिकारियों से एफिडेविट बनवा रहे हैं।
खबर है कि शरद पवार (Sharad Pawar) ग्रुप की तरफ से विधायकों और पदाधिकारियों का एफिडेविट यानी कि प्रतिज्ञा पत्र बनवाया जा रहा है। शरद पवार गुट के विधायकों से ये लिखित में लिया जा रहा है कि वो शरद पवार (Sharad Pawar) के प्रति ईमानदार हैं और उनकी निष्ठा शरद पवार (Sharad Pawar) के प्रति है और वही उनके नेता हैं।
बता दें कि शरद पवार अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर आज यानि बुधवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहने को कहा है। राकांपा के मुख्य सचेतक जितेन्द्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने एक पंक्ति वाले इस व्हिप में कहा कि पवार ने पांच जुलाई को वाई.बी. चव्हाण सेंटर में अपराह्न एक बजे बैठक बुलाई है और सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है।