शरद पवार (Sharad Pawar) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के घोषणा के बाद से ही पार्टी के कार्यकर्ता उनसे ये फैसला वापस लेने की लगातार मांग कर रहे हैं। इस बीच, शरद पवार (Sharad Pawar) आज बृहस्पतिवार को आंदोलन और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की और अपना फैसला बदलने के संकेत दिए।
शरद पवार ने कहा कि, मैं आप सभी की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा और उसी के मुतबिक फैसला लूंगा। मैं अगले एक या दो दिन में फैसला लूंगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों को मेरे फैसले के बाद आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। मुझे इस्तीफा का फैसला लेने से पहले सभी सहकारियों से बात करनी चाहिए थी, पर मुझे पता था कि आप मुझे ये फैसला लेने नहीं देंगे।
शरद पवार ने आगे कहा कि, “कार्यकर्ताओं की भावना का पूरा सम्मान करता हूं। अभी मेरी उम्र हो गई है। पार्टी के भविष्य के लिए मैंने यह फैसला लिया है। कार्यकर्ताओं की तीव्र भावना का मैं आदर करता हूं। अंतिम निर्णय जो भी लिया जाएगा, उसमें इस भावना का सम्मान किया जाएगा। कमेटी जो भी निर्णय लेगी, वह मुझे भी मान्य होगा। कल शाम 5 बजे तक बैठक होगी और आपके मन मुताबिक फैसला लिया जाएगा।”
गौरतलब है कि, शरद पवार ने मंगलवार यानी 2 मई को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया था। उनके इस चौंकाने वाले फैसले के बाद से ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनसे फैसला वापस लेने की मांग करने लगे।
Comments are closed.