राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पिछले महीने शरद पवार (Sharad Pawar) की ओर से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद काफी हड़कम्प मचा हुआ था। वही इस बीच राकांपा में संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं। शरद पवार की ओर से एनसीपी में अब दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनमें शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का नाम भी शामिल है। वहीं, दूसरा नाम प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) का है।
इस बीच एनसीपी (NCP) में शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) को यह अहम पद न देना अपने आप में कई सियासी संकेत देता है। दरअसल, शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह एलान एनसीपी की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर किए। इस दौरान अजित पवार (Ajit Pawar) मंच पर ही मौजूद थे। शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, गोवा राज्य के अलावा राज्यसभा की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के पास महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, यूपी और लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है।
इस बीच राकांपा नेता छगन भुजबल ने शरद पवार के एलान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कार्यकारी अध्यक्ष के एलान के साथ ही चुनाव का काम और लोकसभा-राज्यसभा का काम बंट जाएगा। उन्हें चुनाव नजदीक आने के साथ ही कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी दी गई है। यह 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम एलान है।
Comments are closed.