शाहजहांपुर: बजरंग दल ने अश्लीलता के खिलाफ खोला मोर्चा

0
28

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में बजरंग दल ने अश्लीलता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़कों पर निकले और लोगों को जागरूक करने का काम किया वहीं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कुछ मांगे की।

अश्लीलता के खिलाफ सड़कों पर उतर बजरंग दल

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिला संयोजक बजरंग दल शाहजीपुर महानगर अंकित मिश्रा ‘सम्राट’ के नेतृत्व में महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें शहर के रेस्टोरेंट,होटलो,कैफे आदि में नवयुवक-युवतियों से रुपये लेकर प्राइवेट चैंबर या अंदर से ही रूम की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है,जिसमें अश्लीलता देखने को मिलती है। वही दूसरी ओर 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता में वेलेंटाइन डे के रूप मनाते हैं। जिसमे नवयुवक-युवतियों द्वारा पार्कों,रेस्टोरेंट तथा अन्य होटलों में व सामाजिक स्थलों पर अश्लीलता कर समाज को दूषित करने का कार्य करते हैं।

बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बजरंगदल द्वारा मांग की गई कि रेस्टोरेंटो की सीसीटीवी की जांच कर दोषी पाये जाने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाए व 14 फरवरी को जिले के शहीद पार्क,अम्बेडकर पार्क आदि को पूर्णता बन्द रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में महानगर प्रचार प्रमुख अनुभव गुप्ता,विहिप सत्संग प्रमुख रमेश कोरी,सुरक्षा प्रमुख मानवेन्द्र सिंह,मिलनकेन्द्र प्रमुख राहुल कनौजिया,नगर विद्यार्थी प्रमुख कुनाल राठौर,हर्षित गुप्ता,कुनाल यादव,अनुराग यादव,अंश यादव,अक्षित सक्सेना,प्रखण्ड संयोजक राहुल पाल,हर्षित अवस्थी,रितिक कश्यप,हर्षित श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।