उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar district) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में आज यानि बुधवार की दोपहर में भीषण आग लग गई। इस आग में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद पुरे गांव में हड़कंप मच गया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वही फायर बिग्रेड सूचना मिलने के दो घंटे बाद पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।
गांव में अभी अफरा-तफरी का माहौल है। मरने वालों में चार बच्चे और उनकी मां की मौत घर पर हुई है, जबकि दादा-दादी की मौत जिला अस्पताल में हुई है। एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।