कौशाम्बी: भवंस मेहता महाविद्यालय (Bhavans Mehta College) भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का प्रथम सत्र ‘बच्चों की अनुभूति और प्राथमिक शिक्षा’ तथा द्वितीय सत्र ‘मानव जीवन में विज्ञान का महत्व ‘ के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति परिसर की साफ सफाई करके किया गया। उसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
भवंस मेहता महाविद्यालय (Bhavans Mehta College) के बच्चों द्वारा प्रथम सत्र में बच्चों द्वारा कम्पोजिट विद्यालय, परसरा का भ्रमण किया गया। उन्होंने विद्यालय पहुँचकर बच्चों से बात करके उनके ज्ञान और बोध का परीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने उनकी समस्याओं और उनके भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से बात की। इस दौरान स्वयंसेवको ने विद्यालय के बच्चों को पढ़ाया भी। स्वयंसेवकों से पढ़कर और उनसे बात करके बच्चे बहुत प्रसन्न थे।
भवंस मेहता महाविद्यालय (Bhavans Mehta College) में आयोजित कार्यक्रम के द्वितीय सत्र को डॉ० योगेश मिश्रा ने संबोधित किया। उन्होंने मानव जीवन में विज्ञान के महत्व को परिभाषित करते हुए बताया कि कैसे विज्ञान ने हमारे जीवन को सुगम बनाया है। आगे बोलते हुए उन्होंने विज्ञान के जीवन में बढ़ते हस्तक्षेप पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके उपरांत पूर्व कार्यक्रमाधिकारी प्रोफेसर विमलेश कुमार सिंह यादव ने राष्ट्र सेवा के विभिन्न माध्यमों की चर्चा की। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरि ने उक्त जानकारी को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी, डॉ० दीपक, लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।