कौशाम्बी जनपद में अवैध शराब (liquor) के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल सात अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल 66 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय द्वारा किया गया। जानकारी के मुताबिक थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बण्डा उर्फ महराज पुत्र छोटकू निवासी बड़े अम्बेडकर नगर थाना सैनी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता सुनीता पत्नी घसीटेलाल थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से भी 13 लीटर अवैध शराब (liquor) बरामद की गयी। अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्ता का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पंचम पुत्र मिठाई लाल निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब (liquor) व संतोष पुत्र जगन्नाथ निवासी विंदाव थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मल्लू उर्फ रवि प्रकाश पुत्र स्व मिठाई लाल निवासी कतुहला गौसपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब (liquor) बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त हेमराज पुत्र राजकर निवासी नथई का पूरा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब (liquor) व लालता प्रसाद पुत्र सैकू सरोज निवासी गोविन्दपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।